Saturday, July 28, 2012

महापौर अन्नपूर्णा मिश्रा ने किया दिलशाद कालोनी वार्ड में वृक्षारोपण का शुभारम्भ

महापौर अन्नपूर्णा मिश्रा ने किया दिलशाद कालोनी वार्ड में वृक्षारोपण का शुभारम्भ
आदर्श पार्क बनाना ही हमारा लक्ष्य : अध्यक्ष, उद्यान समिति
annapurnamishra07@gmail.com.JPG
२८ जुलाई २०१२, पूर्वी दिल्ली नगर निगम

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज दिलशाद कालोनी वार्ड में वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ  किया.

ये कार्यक्रम निगम की  उद्यान समिति के अध्यक्ष श्री रामनारायण दुबे के वार्ड में किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान महापौर महोदय ने दिलशाद कालोनी के सभी पार्को में वृक्षारोपण किया.

इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने आदर्श पार्क संरक्षण समिति के प्रेरक व्यक्तित्व श्री एम् आर शर्मा एवं श्री के एल शर्मा को शाल उढ़ा कर सम्मानित किया.

उन्होंने कहा की अगर इसी तरह से सभी आर डब्लू ए व सामाजिक संस्थाए पार्को के रख रखाव में सहयोग करे तो पूर्वी दिल्ली के पार्को में अभूत पूर्व सुधार संभव है.

इस अवसर पर उद्यान समिति के अध्यक्ष श्री राम नारायण दुबे ने कहा की उनका लक्ष्य पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी पार्को को आदर्श पार्क में परिवर्तित करना है.

इस अवसर पर नगर निगम के उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री निर्मल जैन, श्री कृष्ण कान्त खेमका, प्रमोद हंडा, राधे श्याम मिश्रा, वीणा शर्मा, महेंद्र दुबे, अजय चुअताला, राजेश मिश्रा , प्रोफ. आ

महापौर ने किया स्वामी दयानंद अस्पताल के आवासीय परिसर का दौरा

महापौर ने किया स्वामी दयानंद अस्पताल के आवासीय परिसर का दौरा
साफ सफाई व रख रखाव को तुरंत दुरुस्त करने के आदेश
निगम कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएँ देने के लिए निगम प्रतिबद्ध :डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा 




 IMG_0832.jpg
२७ जुलाई २०१२, पूर्वी दिल्ली नगर निगम

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज स्वामी दयानंद अस्पताल के आवासीय परिसर का दौरा किया. दौरे के दौरान महापौर डॉ मिश्रा ने पाया की आवासीय परिसर का रखरखाव बहुत ही ख़राब है. यहाँ तक की परिसर में पीने का पानी की व्यवस्था, गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधायों तक का आभाव है. साथ ही दौरे के दौरान देखा गया की परिसर के अन्दर स्थित दो पार्क रख रखाव के आभाव में ख़राब स्थिति में आ चुके है. पार्को में जहाँ एक और कूड़े के ढेर लगे थे वही परिसर का गन्दा पानी भी पार्क में ही जमा हो रहा था.

आवासीय परिसर के अन्दर ही बड़ी संख्या में सूअर पाले जा रहे है, जो की पूरी तरह से नियमो के विरुद्ध है. दौर के दौरान स्थानीय निवासियों ने महापौर महोदय को बताया की सफाई व्यवस्था एकदम लचर हो चुकी है.

आवासीय परिसर के अन्दर ही दिल्ली सरकार द्वारा चलाये जा रहे इह्भास संसथान की एम्बुलेंस भी अवैध रूप से पार्क की जा रही है. आवासीय परिसर की चारदीवारी टूटी होने के कारण असामाजिक तत्वों का परिसर में आन जाना भी बेरोकटोक संभव है.

आवासीय परिसर के अन्दर से ही दिल्ली सरकार के बाढ़  नियंत्रण विभाग का एक नाला है जो की सफाई के आभाव में लबालब है तथा बारिश होने की स्थित में इस नाले का पानी परिसर में स्थित घरो में भी आ जाता है.

दौरे के दौरान स्थानीय निवासियों ने ये भी बताया की कई कर्मचारियों ने अपने आवंटित घरो को किराये पर दिया हुआ है, जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए महापौर महोदय ने स्वामी दयानंद अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक आर एन बंसल और अस्पताल प्रबंधन के निदेशक डॉ वेणुगोपाल को निर्देश दिए की जांच करके ऐसे कर्मचारियों के आवंटन रद्द किये जाये तथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाये.

दौरे में उपस्थित निगम के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के सहायक आयुक्त को डॉ मिश्रा ने परिसर में तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए. इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक आर एन बंसल ने स्वीकार किया की इस आवासीय परिसर में गन्दगी के कारण कर्मचारियों का रहना दूभर है. डॉ. अन्नपूर्णा मिह्सरा ने कहा की आवासीय परिसर में सुअरों का घूमना जिससे गन्दगी व बीमारी फैलती है तथा आवंटित किये गए घरो का किराये पर दिया जाना गंभीर एवं चिंताजनक मामला है, इसमें सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए निगमायुक्त से  रिपोर्ट मांगी जाएगी. 

दौरे के पश्चात महापौर डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने निगम के स्वास्थ्य व सफाई के सभी सम्बंधित अधिकारियो की बैठक बुलाने का निर्णय किया. इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कहा की निगम के कर्मचारियों को सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करायी जनि चाहिए. उन्होंने कहा की निगम के कर्मचारी ही निगम की पहचान है तथा कर्मचारियों को स्वस्थ वातावरण व बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराकर ही उनसे अच्छी सेवा की आशा की जा सकती है. स्वयं गंदगी में रह रहे कर्मचारी आखिर किस प्रकार निगम कार्य को ठीक से कर पाएंगे.

डॉ मिश्रा ने कहा की निगम कर्मचारियों को सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करने व उनका गरिमामयी जीवन सुनिश्चित करने के प्रति वह प्रतिबद्ध है और इसमें किसी तरह की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी.

Thursday, July 12, 2012

अधिकारियों के गले नहीं उतरा मिड-डे मील

महापौर अन्नपूर्णा मिश्रा ने किया कृष्णा नगर वार्ड का दौरा,
मिड डे मील के निरिक्षण में पाया घटिया खाना, संस्था के अधिकारियों को खिलाया बच्चो को दिया जा रहा घटिया मिड डे मील
पार्को व सडको की स्थिति भी शीघ्र सुधारने के दिए निर्देश


११ जुलाई २०१२, पूर्वी दिल्ली नगर  निगम

महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज विभिन्न वार्डो में चल रहे अपने दौरों की श्रृंखला में आज वार्ड न. २२९  कृष्णा नगर का दौरा किया.

इस अवसर पर महापौर ने आजाद नगर क्षेत्र के पार्क, कृष्णा नगर के क्षेत्र के सेंट्रल पार्क एवं हाथी पार्क का दौरा किया. आजाद नगर पार्क में जहाँ बिजली मीटर का बक्सा खस्ता हालत में था जिसमे से खले तार बहार निकले हुए थे. स्थानीय निवासियों ने इसे अपने बच्चो के लिए खतरनाक बताते हुए ठीक करवाने की प्रार्थना भी की. महापौर महोदया ने सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया.

आजाद नगर पार्क से चलकर महापौर महोदय ने कृष्णा नगर के मुख्या सेंट्रल पार्क का दौरा किया जिसमे रखरखाव का आभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा था. स्थानीय आर डब्लू ए के लोगो ने बताया की पार्क में लगा  सबमर्सिबल एवं फव्वारा पिछले तीन महीने से ख़राब पड़ा हुआ है. डॉ. मिश्रा ने दौरे में साथ चल रही निगम उपायुक्त को निर्देश दिए की पार्क के सबमर्सिबल एवं फव्वारे के साथ ही पार्क में बने पैदल पथ की मरम्मत कर शीघ्र ही ठीक किया जाये.  डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने झील स्थित हाथी पार्क का भी दौरा किया और अधिकारियों को पार्क की टूटी दीवार की मरम्मत करने व पार्क की स्थिति में तत्काल सुधार लाने के आदेश दिए.

कृष्णा नगर वार्ड के दौरे के दौरान डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने क्षेत्र में बने डलाव घरो का दौरा भी किया. सतनाम मार्ग पर स्थित डलाव के आगे गड्ढे के कारण हो रही दुर्घटनाओ की शिकायत स्थानीय निवासियों ने की. महापौर महोदया निगम के रख रखाव से सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिए की इस सड़क को शीघ्र ठीक किया जाये.

दौरे के दौरान जगह जगह सीवर के टूटे ढक्कन एवं धंसी हुई सडको को देखकर महापौर डॉ. मिश्रा ने निर्णय किया की इस सम्बन्ध में वह दिल्ली सरकार के सम्बंधित विभागों को पत्र लिखेंगी.
महापौर डॉ. मिश्रा ने इसी दौरान गीता कालोनी मेन रोड की टूटी हुई पुलिया का निरिक्षण किया तथा आर डब्लू ए को जानकारी दी की इस पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्र  होने जा रहा है. महापौर महोदया ने बताया की पुलिया के निर्माण से सम्बंधित टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

दौरे के दौरान महापुर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने अचानक अधिकारियों के साथ कृष्णा नगर ए ब्लाक स्थित नगर निगम प्राथमिक विद्यालय के निरिक्षण का निर्णय लिया और अधिकारियों के दल बल सहित विद्यालय के अन्दर बच्चो को दिए जा रहे मिड-डे मील का निरिक्षण किया. महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने पाया की खाने में दिए जा रहे पूरी छोले घटिया क्वालिटी के थे. जहाँ एक और पूरी बहुत की कड़ी और सूखी थी वही छोले में सब्जी न के बराबर थी और बच्चो को एक तरह से पूरी के साथ पानी ही दिया का रहा था.

महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने तत्काल बच्चो के लिए वैकल्पिक खाने की व्यवस्था का निर्देश दिया व मिड डे मील प्रदान कर रही संस्था के पदाधिकारियों को तत्काल  विद्यालय आने का निर्देश दिया. डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने निगम के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो को भी तत्काल विद्याला आने व कार्यवाही करने का निर्देश दिया.

निगम के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री चंद्रभान एवं मिड डे मील चला रही "स्त्री शक्ति" संस्था के अधिकारी कुछ देर बाद विद्यालय पहुच गए. डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने "स्त्री शक्ति" के अधिकारियों को मिड डे मील में दिया जा रहा खाना स्वयं खाने को कहा. संस्था के अधिकारियों ने खाना खाने की कोशिश भी की पर घटिया क्वालिटी होने के कारण खाने को नहीं खा सके.

इस अवसर पर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने कहा की " निगम  के विद्यालयों में घटिया मिड डे मील नहीं बटने दिया जायेगा, इस प्रकार खाने के नाम पर  निगम के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं चलने दिया जायेगा. इस प्रकार की लापरवाही कर रही संस्थाओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी."

डॉ. मिश्रा ने कहा की वो इस प्रकार के दौरों को जारी रखेंगी वह मिड डे मील की किचन का भी दौरा कर निरिक्षण करेंगी की वह नियमो का पालन किस तरह से किया जा रहा है.  किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

दौरे के उपरांत डॉ. मिश्रा ने अपने कार्यालय आकर निगम आयुक्त एवं स्थायी समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को  "घटिया मिड डे मील दे रही संस्था की जांच करने व जांच रिपोर्ट न आने तक मिड डे मील से संबधित किसी भी निर्णय को स्थगित करने के लिए" पत्र लिखा.

दौरे में महापौर महोदया के साथ स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती कल्पना जैन, निगम उपायुक्त अलका शर्मा व निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.    
     

Tuesday, July 3, 2012

पूर्वी दिल्ली की मेयर ने किया न्यू अशोक नगर का औचक दौरा

पूर्वी दिल्ली की मेयर ने किया न्यू अशोक नगर का औचक दौरा
बिना बताये पहुंची महापौर, गन्दगी देख निगमायुक्त को फ़ोन कर अधिकारियों को किया तलब
अधिकारियों को दी तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने की हिदायत 

३ जुलाई २०१२, पूर्वी दिल्ली नगर निगम

पूर्वी दिल्लीकी महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज सुबह न्यू अशोक नगर वार्ड न. २१२ का औचक दौरा किया. दौरे के दौरान क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की स्थिति देखकर महापौर डॉ. मिश्रा ने तत्काल निगम अधिकारियों को दल बल सहित क्षेत्र में आने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डॉ मिश्रा ने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी की सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी.

उल्लेखनीय है की गत २२ मई को  महापौर, निगमायुक्त, उपायुक्त एवं कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इसी क्षेत्र में दौरा किया था व दौरे के दौरान सफाई व्यवथा में खामी पाए जाने व सफाई कर्मचारियों के अनुपस्थित होने के कारण आयुक्त महोदय ने दो अधिकारियों को बर्खास्त करने का आदेश भी दिया था. साथ ही उपायुक्त व अन्य अधिकारियों को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को चाक-चोबंद करने का निर्देश भी आयुक्त महोदया ने दिया था.  

क्षेत्र का दौरा करते हुए जब महापौर महोदया ने पाया की क्षेत्र में नालियों में गन्दगी भरी हुई है तथा जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है तो उन्होंने तत्काल सफाई निरीक्षक व अधीक्षक को तलब किया. 
डॉ. मिश्रा ने सभी कर्मचारियों व कूड़ा उठाने के चल रहे ऑटो टिपर व बुग्गियों को भी एक स्थान पर लाने का निर्देश दिया. 

सफाई व्यवस्था की लचर स्थिति को देखते हुए महापौर महोदया ने तत्काल निगमायुक्त को फ़ोन किया व उनसे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए. महापौर महोदया ने निगमायुक्त से कहा की जब तक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती तब तक वो अशोक नगर क्षेत्र में ही रुकेंगी. 

तपती धुप व गर्मी के बीच ही  डॉ. मिश्रा ने न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास ही स्थानीय चौक पर अधिकारियों का इंतज़ार शुरू कर दिया. कुछ ही देर में वहां निगम के सफाई अधिकारियों ने आना शुरू कर दिया. 
यह देखकर सफाई अधीक्षक व सफाई निरीक्षक ने सभी सफाई कर्मचारियों व ऑटो टिपर तथा बुग्गियों से क्षेत्र में कूड़ा उठवाने का काम शुरू करवा दिया. 

निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम उपायुक्त अलका शर्मा ने न्यू अशोक नगर वार्ड में पहुँच कर महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा से मिलकर कहा की वह तुरंत ही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास करेंगी. निगम उपायुक्त व सफाई अधीक्षक ने दो दिन के भीतर ही वार्ड में सफाई व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया. 
महापौर डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों से भी बात की, उन्होंने कहा की सफाई कर्मचारी ही निगम की पहचान है और उन पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम को विशेष पहचान देने की जिम्मेदारी है. डॉ. मिश्रा ने सफाई कर्मचारियों से कहा की यह सच्चाई है की क्षेत्र में सफा कर्मचारियों की संख्या पर्याप्त नहीं है परन्तु मिल जुल कर एक आदर्श साफ सुथरा वार्ड बनाने का प्रयास सभी को करना होगा. 

महापौर डॉ. मिश्रा के मुताबिक उनके पास पिछले कुछ दिनों से न्यू अशोक नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लचर होने की शिकायते आ रही थी. फेसबुक पर भी अनेक नागरिको ने इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराइ थी. इसी के मद्देनज़र आज सुबह उन्होंने इस वार्ड में आकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने का निर्णय लिया. डॉ. मिश्रा ने कहा की "क्षेत्र में प्रवेश करते ही जगह जगह पर कूड़े के ढेर व नालियों में गन्दगी देखकर उनको चिंता हुई की आयुक्त महोदय व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बावजूद अगर सफाई ठीक से नहीं होगी तो जनता आखिर कहा जाएगी." डॉ. मिश्रा ने आगे कहा की, "सभी अधिकारियों को मोंसून से पहले नालियों व नालो की सफाई करने का निर्दश दिया गया था, अब वह सभी स्थानों पर जाकर नालियों- नालो व सफाई व्यवस्था का निरिक्षण करती रहेंगी." 

इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद निक्की सिंह व कई आर डब्लू ए के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.