Monday, November 7, 2011

सोनिया विहार वार्ड 272 में चार वर्ष की उपलब्धियां - काम किया है, काम करेंगे

मुझे आपसे कुछ कहना है : डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा
सोनिया विहार वार्ड 272 में चार वर्ष की उपलब्धियां - काम किया है, काम करेंगे
आदरणीय बहनों एवं भाईयों,

सोनिया विहार की जनता के सेवक के रूप में मेरे कार्यकाल के लगभग चार वर्ष हो चुके है, इन चार वर्षो में सोनिया विहार में विकास की आधारशिला रखने का महत्वपूर्ण कार्य भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया है तथा इसी आधारशिला पर अब सोनिया विहार के सुनहरे भविष्य के लिए सपना संजोया है।

सोनिया विहार शायद दिल्ली का ऐसा अकेला निगम वार्ड होगा जहाँ देश के हर प्रान्त और हर क्षेत्र से लोग आकर रह रहे है, विशेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, बंगाल, झारखण्ड जैसे राज्यों से आये मेहनतकश एवं स्वाभिमानी निवासियों ने सोनिया विहार को एक विशिष्ट एवं उल्लेखनीय पहचान दी है।

परन्तु, दिल्ली सरकार की विरोधाभासी नीतियों के चलते सोनिया विहार के नाम के आगे अनधिकृत कालोनी का ठप्पा लगा हुआ है, यहाँ तक की निगम पार्षद को मिलने वाला विकास फंड भी सोनिया विहार में लगाने की इज़ाज़त भी दिल्ली सरकार नहीं देती, तमाम रूकावटो और विरोधो के बावजूद मैंने ये सुनिश्चित किया की सोनिया विहार में विकास की रूपरेखा बने और सोनिया विहार भी विकास के पथ पर आगे बढे।
  • पार्षद के रूप मे शपथ के कुछ ही दिनों के भीतर क्षेत्र मे महापौर का दौरा सुनिश्चित किया, सोनिया विहार क्षेत्र मे पहली बार महापौर का आगमन हुआ तथा सोनिया विहार क्षेत्र निगम आधिकारियो कि प्राथमिकता सूची मे आया
  • मेरे निरंतर प्रयासों एवं अधिकारियो के साथ हुयी दर्ज़नों मीटिंगों के परिणाम स्वरुप सोनिया विहार मे विकास हेतु कार्य किया तथा तत्कालीन विधायक श्री साहिब सिंह चौहान के साथ मिलकर क्षेत्र के लिए “Y” head से 3 करोड़ रूपये का फंड स्वीकृत करवाया । इस फंड का इस्तेमाल क्षेत्र में गलियों तथा नालियों के निर्माण किया गया।
  • चार वर्ष पूर्व सोनिया विहार के केवल 100 व्यक्तियों को निगम से पेंशन प्राप्त होती थी, पार्षद बनते ही तेजी से लोगो कि पेंशन बनवाई तथा वर्तमान मे लगभग 700 जरूरतमंद वृद्धो, विधवा महिलायों एवं विक्लांग व्यक्तियों को नगर निगम के द्वारा पेंशन दी जा रही है।
  • मेरे क्षेत्र मे बदरपुर खादर नमक एक गाँव भी शामिल किया गया जहाँ सड़क, पानी, बिजली, स्कूल जैसी कोई भी सुविधा नहीं थी. पूर्णत: मुस्लिम आबद्दी का यह क्षेत्र वर्षो से उपेक्षा का शिकार था. पार्षद बनते ही क्षेत्र कि जनता से सीधा संपर्क स्थापित किया तथा विकास कार्य शुरू करवाया. देश की राजधानी में एक ऐसा गाँव जहा न बिजली थी न पानी, न सड़क न स्कूल, आज चार वर्षो के पश्चात् बदरपुर खादर में RCC की सड़के और नालियां है, साथ ही अथक प्रयासों के परिणाम स्वरुप बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित हो चुकी है, एक स्कूल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चूका है, क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद एवं आपकी निगम पार्षद के प्रयासों से आज बदरपुर खादर गाँव के निवासी सभी बुनियादी सुविधायों का लाभ उठा रहे है।
  • चार वर्ष पूर्व सोनिया विहार में केवल 12 सफाई कर्मचारी थे जबकि आज क्षेत्र में कुल 184 सफाई कर्मचारी कार्यरत है, सोनिया विहार की आवश्यकताओ के हिसाब से अभी लगभग 500 और सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है, जिसके लिए मैं रत दिन प्रयासरत हूँ। ऐसी उपलब्धि सुनिश्चित करने वाली मै क्षेत्र की पहली जन प्रतिनिधि हूँ.
  • पार्षद बन जाने के बाद अनेक बार क्षेत्र कि सफाई हेतु विशेष गैंग को क्षेत्र मे लगवाया तथा संगठन के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इंगित स्थानों के आधार पर सफाई सुनिश्चित करवाई.
  • कुल 42 विधवा महिलायों की पुत्रियों के विवाह हेतु नगर निगम से 20,००० -20,०००/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। सात अन्य महिलायों को कन्या विवाह हेतु विभिन्न समाजी संगठनो से आर्थिक सहायता प्रदान करवाई
  • क्षेत्र की कुल 30 अत्यधिक गरीब महिलायों को जीविकोपार्जन हेतु सिलाई मशीन प्रदान की जिससे ये सभी महिलाएं सम्मान एवं स्वाभिमान सहित जीवन यापन कर सकने में सक्षम हो। एक अन्य गरीब महिला को विशेष प्रयासों से पिको एवं सिलाई मशीन दिलवाई।
  • लगभग 2000 से भी ज्यादा घरो में बिजली के वैध कनेक्शन लगवाये, प्रतिदिन कई नए घरो में ये कनेक्शन लगाये जा रहे है
  • कुल 10 विक्लांग नागरिको को नगर निगम के द्वारा ट्राई साईकिल की व्यवस्था करवाई जिससे इन नागरिको की सक्षमता के विकास में कोई बाधा न रहे।
  • विकास के साथ साथ हरियाली एवं पर्यावरण का संयोजन करते हुए क्षेत्र में लगभग 1000 वृक्षारोपण ट्री गार्ड सहित किये
  • क्षेत्र में कूड़े का निपटन एक गंभीर समस्या रही है, क्षेत्र में कोई डलाव न होने के कारन ये स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है, निगम पार्षद के रूप में मैंने अपने प्रयासों से कूड़ा उठाने के लिए ट्रेक्टर ट्राली एवं ठेली की व्यवस्था करवाई।
  • अथक प्रयासों के फलस्वरूप फ्लड विभाग के द्वारा सोनिया विहार के कुछ नालो में ढक्कन लगवा कर कवर करवाए ।
  • नगर निगम के प्राइमरी स्कूल में जहाँ क्षेत्र के लगभग 80% बच्चे पढ़ते है , वहां सुरक्षा की दृष्टि से बिल्डिंग के चारो तरफ बाउंड्री वाल का निर्माण करवाया ।
  • नगर निगम विद्यालय परिसर में लाइट की व्यवस्था करवाई
  • बरसात के समय जगह जगह होने वाले जल भराव से निपटने के लिए नगर निगम के द्वारा 10 स्थानों पर पुम्पिंग सेट लगवाये, कई स्थानों पर मलबा भरवाया तथा विशेष सक्शन मशीन के इस्तेमाल से कई स्थानों पर पानी को निकलवाया गया
  • क्षेत्र मे जिन गलियों का निर्माण अभी लंबित है अथवा कुछ समय बाद होना है, वहां निवासियों को तुंरत राहत पहुचने हेतु मलबा द्वरा भराई सुनिश्चित की
  • आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को मेडिकल सहायता कि स्थिति मे निगम के हस्पतालों जैसे हिंदूराव हस्पताल इत्यादि मे समुचित इलाज़ सुनुश्चित करने हेतु स्वयं चिकत्सा अधिकारियो से संवाद स्थापित किया तथा क्षेत्र के अनेक नागरिको को आपातकाल में समुचित चिकित्सा उपलब्ध सुनिश्चित की
  • क्षेत्र मे निगम के द्वारा मोबाइल क्लीनिक को सुचारू रूप से आना सुनिश्चित किया
  • क्षेत्र मे मलेरिया तथा डेंगू से बचाव सुनिश्चित करने हेतु नियमित छिडकाव तथा क्लोरिन वितरण
  • "निगम पार्षद आपके द्वार" कि अवधारणा पर चलते हुए क्षेत्र में पेंशन वितरण से लेकर आपके महत्वपूर्ण कागजो को सत्यापित करने तक सभी कार्यो को क्षेत्र के अन्दर ही किया जाये, ये सुनिश्चित किया।
  • नगर निगम के स्कूल के लिए 50००० रूपये स्वीकृत करवाए ताकि प्रधानाध्यापिका स्कूल के छोटे मोटे कार्य स्वयं ही करवा सके
  • नगर निगम स्कूल के छात्रो को पहली बार मुफ्त पहचान पत्र वितरित करवाए, जिससे छात्रो की विशिष्ट पहचान बन सके
  • निगम विद्यालय के सभी छात्रो को निशुल्क पुस्तकों एवं कापियों का वितरण
  • अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों तथा अल्पसंख्यक छात्रो को 1000 रूपये की विशेष छात्रवृति प्रदान करवाई
  • निगम स्कूल के सभी छात्रो को वर्दी, विक्लांग छात्रो को प्रोत्साहन राशी एवं मेधावी छात्रो के लिए विशेष 500 रूपये की छात्रवृति प्रदान करवाई
  • निगम स्कूल में मिड-डे मील में सुधर, मात्र एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पोष्टिक आहार, सभी छात्रो को जूते, जुराब एवं सर्दियों से बचने के लिए टोपी का नगद भुगतान
  • सोनिया विहार क्षेत्र के अन्दर नागरिको की सुविधा हेतु आधार पहचान पत्र केंद्र खुलवाया जिससे खेस्त्र के नागरिको को पहचान पत्र हेतु कहीं दूर न जाना पड़े
  • पूर्वांचल के महापर्व छठ के अवसर पर हर वर्ष घाटो में भक्तो की सुविधा हेतु सफाई, सुरक्षा एवं आयोजन व्यवस्था, सोनिया विहार छठ पूजन का विशेष केंद्र बनकर राजधानी के नक़्शे में उभरा
शीघ्र प्रारंभ होने वाले कार्यो का विवरण:
  • 90 लाख रूपये की लगत से सोनिया विहार के सादतपुर गुजरान एवं बिहारीपुर गुजरान में गलियों के निर्माण हेतु टेंडर की प्रक्रिया आरम्भ
  • नगर निगम स्कूल के जीर्ण हो चुके पुराने भवन के स्थान पर 52 कमरों का चार मंजिला भवन स्वीकृत, निर्माण कार्य का उद्घाटन शीघ्र होने वाला है
  • सोनिया विहार में साढ़े चार पुश्ता क्षेत्र में नगर निगम की सरकारी डिस्पेंसरी के निर्माण के लिए प्रयासरत, परिणाम शीघ्र अपेक्षित है
दूरगामी भविष्य की योजनाये :
  • सोनिया विहार मे पानी निकासी हेतु पम्प हाउस
  • क्षेत्र मे कम से कम दो पार्को का निर्माण
  • क्षेत्र मे कम्युनिटी हॉल एवं डिस्पेंसरी का निर्माण, जिसके लिए भूमि की पहचान भी कर ली गयी है
  • क्षेत्र के कूड़ा के निपटारे के लिए डलाव हेतु भूमि अधिग्रहण कि प्रकिया प्रारम्भ की
  • क्षेत्र कि सबसे गंभीर समस्या पानी कि निकासी कि समस्या है - निगम पार्षद के रूप मे सबसे बड़ी प्राथमिकता के तौर पर पानी निकासी कि समस्या को उठाया। यहाँ मै ये तथ्य स्पष्ट करना चाहती हूँ की कालोनी के २० वर्षो के इतिहास में मै पहली जनप्रतिनिधि हूँ जिसने क्षेत्र में पानी की निकासी की समस्या के निदान के लिए प्रयास किये तथा पम्प हाउस के निर्माण को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर संघर्ष किया
सोनिया विहार के इतिहास की पहली निगम पार्षद जो दिन रात आपके सुख दुःख में आपके साथ है, क्षेत्र केनिवासियों से सीधा संपर्क, क्षेत्र की जनता के प्रति पूरी निष्ठां एवं सेवा भाव के साथ तमाम राजनीतिक विरोधाभासो को दरकिनार करते हुए समानता के भाव से सोनिया विहार एवं बदरपुर खादर क्षेत्र में विकास का सूरज उगाने वाली


आपकी निगम पार्षद
डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा