बजट में दिल्ली के लिए कुछ भी खास दिलवाने में असफल रही शीला दीक्षित :डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा
महिलायों, कमजोर वर्गों के लोगो, अनधिकृत कालोनियों के निवासियों के लिए विशेष प्रावधानों की आवश्यकता को किया गया अनदेखा
28 फ़रवरी 2013, पूर्वी दिल्ली
इस बजट में दिल्ली खासतौर पर दिल्ली की महिलाओं, कमजोर वर्गों के लोगो, अनधिकृत कालोनियों के निवासियों के लिए कुछ भी नहीं है.
दिल्ली में महिलायों की असुरक्षा पर उठते प्रश्नों को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली में महिलायों की सुरक्षा, बेहतर व सुरक्षित ट्रासंपोर्ट प्रणाली इत्यादि के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया जायेगा परन्तु बजट इन आशाओं को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहा है.
वही दिल्ली में बढती हुयी पानी की किल्लत व गरीब परिवारों के लिए नए मकानों की जरूरत को भी इस बजट में पूरी तरह अनदेखा किया गया है.
आज दिल्ली के नागरिक जिस प्रकार अच्छे शिक्षा संस्थानों व प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है उसे देखते हुए उम्मीद थी की दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए विशेष बजट के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाला जायेगा परन्तु ऐसा लगता है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री, देश के वित्त मंत्री से दिल्ली के लिए कुछ खास बजट प्रावधान करवाने में विफल साबित हुयी है.
कुल मिलाकर इस बजट में युवाओं, महिलायों, किसानो,कमजोर वर्गों की अनदेखी की गयी है।
बजट में कुछ भी नया करने की इच्छा का आभाव भी साफ़ नज़र आता है।
बजट को देखते हुए लगता है कि देश आज जिस प्रकार की आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके सामने वर्तमान केंद्र सरकार ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
Shiela Dixit has failed to get anything substantial for Delhi in Union Budget: Dr. Annapurna Mishra
The need for special provisions for women, weaker sections and residents of unauthorized colonies is ignored
28 Feb. 2013, East Delhi
East Delhi Mayor Dr. Annapurna Mishra has said that Union Budget tabled in the parliament today by Finance Minister Shri P. Chidambaram is very disappointing and anti-people.
In this Budget there is nothing new for Delhi, especially for women, people from weaker sections and residents of unauthorized colonies.
With the rising debate on issue of safety of women in Delhi it was expected that there would be special provision for women's safety and for a better and safe public transport system but the Budget has completely failed on this front.
Similarly this Budget completely ignores basic issues like increasing water crisis in the city and need for building homes for poor families in Delhi.
Today citizens of Delhi are deprived of quality education and primary health care, it was expected that Delhi Govt. would pressurize the Central Govt to get special allocation for Education and Health infrastructure in the capital city but it seems that Delhi Govt has completely failed in getting anything substantial for Delhi from Finance Minister.
Overall the Budget has ignored the aspiring needs of youth, women and people from weaker sections.
This budget lacks the will power to do something new, innovative and creative.
This kind of Budget shows that Central Govt has surrendered before the economic crisis that the country is facing,