Wednesday, February 20, 2013

PRESS STATEMENT - By Mayor East Delhi on Unfortunate arrest of Greenpeace Activists


Press Statement

Its quite unfortunate that 12 Greenpeace activists, who were trying to get a message across to the Union Agriculture Minister in a peaceful, non-violent way are detained at Mayapuri Police Station. They were urging the Minister to stop promoting Genetically Modified Crops in the name of food security. This technology has been controversial throughout its existence and so far no GM crops are developed which can increase production per se. Moreover the Minister is trying to trivialize the issue of food security in the country which is much more than a production issue. Its high time that the Government adopted a holistic view of food security by investing in sustainable production systems, better storage and distribution systems and by ensuring sustainable livelihoods for the poor. By chosing to protest at a FCI godown, the activists were peacefully trying to get across this message. I demand that the activists be released at the earliest and Government take their message seriously.

- Dr. Annapurna Mishra, 
  Mayor

प्रेस बयान 

यह बहुत  दुर्भाग्यपूर्ण है कि शांति पूर्ण व अहिंसात्मक तरीके से  देश के कृषि मंत्री को अपना सन्देश देने का प्रयास कर रहे 12 ग्रीनपीस कार्यकर्ताओं को मायापुरी पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया  है। ये सभी लोग कृषि मंत्री से निवेदन कर रहे थे कि खाद्य सुरक्षा के नाम पर जेनेटिकली मोडीफाइड फसलो को बढ़ावा दिया जाना बंद होना चाहिए। यह तकनीक शुरू से ही विवादास्पद रही है और अभी तक ऐसी कोई जी एम फसल नहीं विकसित की गयी है जो "उत्पादन" को बढ़ा सके।  ऐसा लगता है कि देश के कृषि मंत्री खाद्य सुरक्षा को केवल उत्पादन से जोड़कर इस विषय की महत्त्वत्ता को कम कर रहे है। अब समय आ गया है की सरकार खाद्य सुरक्षा के सन्दर्भ में एक समग्र चिंतन करते हुए पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन व्यवस्था, बेहतर भण्डारण व वितरण प्रणाली के विकास में निवेश करे जिससे कि गरीब परिवारों के लिए उचित जीवन यापन  सुनिश्चित हो सके। एफ सी आई के गोदाम पर प्रदर्शन करके यह सभी कार्यकर्ता इन्ही तथ्यों  को समझाने का प्रयास कर थे। मैं मांग करती  कि इन सभी को तत्काल रिहा किया जाये तथा इनके द्वारा दिए गए सन्देश को सरकार गंभीरता से ले।               


- डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा 
 महापौर