श्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री
भारत सरकार
महोदय,
पिछले दिनों गृहमंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे के "हिन्दू आतंकवाद" पर दिए गए बयान के बाद देश की जनता के मन में अनेक सवाल उठ रहे है। एक नागरिक व जन प्रतिनिधि होने के नाते इस पत्र के माध्यम से आपसे पूछना चाहती हूँ कि क्या श्री शिंदे द्वारा दिए गए बयान से आप सहमत है?
यदि नहीं तो शिंदे जी पर ऐसे गई जिम्मेदराना बयान के बाद आखिर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई?
यदि आप इस बयान से सहमत है तो बताइए कि आखिर गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में भाजपा व संघ के किसी भी संगठन का नाम न होने के बावजूद ऐसा बयान देकर श्री शिंदे आखिर क्या साबित करना चाहते है?
क्या आपको मालूम है कि शिंदे जी के इस बयान के बाद देश में कई आतंकी हमलो में शामिल आतंकवादी हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र से भारत को ही आंतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की मांग कर दी है? ये वही हाफिज सईद है जिसके बारे में सेना का मानना है कि शहीद हेमराज व शहीद सुधाकर सिंह की हत्या में भी इसकी संभावित भूमिका है।
सुशील कुमार शिंदे के इस बयान से न केवल अंतर-राष्ट्रीय मंच पर आतंक के विरूद्ध लड़ाई में भारत की स्थिति संदेहास्पद बनी है वही पाकिस्तान द्वारा संचालित आतंकवादी संगठनो का मनोबल भी बढ़ा है।
श्री शिंदे का यह बयान उन सभी शहीद सैनिको और उनके परिवारों की शहादत, बलिदान और त्याग का अपमान है जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों को उत्सर्ग कर दिया।
श्री शिंदे का यह बयान उन सभी नागरिको की मृत्यु का भी मज़ाक है जो आतकवादी हमलो में मारे गए व जिनके परिवार आज भी न्याय के इंतज़ार में है।
श्री शिंदे के इस बयान से विश्व में आतंक के खिलाफ सबसे लम्बी लड़ाई लड़ रहे भारत जैसे देश के सुरक्षा बलों के मनोबल पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
श्री शिंदे के इस बयान से देश में सौहार्दपूर्ण तरीके से रह रहे विभिन्न धर्मो व समुदायों के नागरिको के बीच अविश्वास की भावना भी बढ़ेगी।
आपसे प्रश्न है की ऐसे गैर जिम्मेदाराना, तथ्यहीन, देश विरोधी, सांप्रदायिक, अपमानजनक बयान के बाद भी श्री सुशील कुमार शिंदे आखिर अब तक गृहमंत्री जैसे पद पर कैसे विराजमान है?
प्रश्न ये भी है की क्या श्री शिंदे ने केवल राजनैतिक फायदे के लिए ऐसा बयान दिया या वो अनजाने में किसी देश विरोधी साजिश का हिस्सा बन चुके है?
आज देश इन सभी सवालों के जवाब मांग रहा है, आशा है आप इन प्रश्नों पर विचार कर श्री सुशील कुमार शिंदे को तत्काल पदमुक्त करेंगे व इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेंगे।
उचित कार्यवाही की प्रतीक्षा में
उत्तरापेक्षी
डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा
महापौर
पूर्वी दिल्ली