Sunday, January 20, 2013

देश से माफ़ी मांगे गृहमंत्री : डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा

PRESS STATEMENT

देश से माफ़ी मांगे गृहमंत्री : डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा  
गृहमंत्री का  भाजपा व  संघ पर  दिया गया बयान तथ्य हीन और संप्रदायिकता को बढ़ने वाला 

पूर्वी दिल्ली की  महापौर डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज एक प्रेस बयान जारी कर देश के गृहमंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे से भाजपा व संघ द्वारा हिन्दू आतंकवाद को  बढ़ावा देने व प्रशिक्षण शिविर चलाने वाले बयान पर देश से माफ़ी मांगने  को कहा है।

डॉ मिश्रा का कहना है कि गृहमंत्री का यह बयान न केवल तथ्यहीन व वोट बैंक की राजनीती से प्रेरित है बल्कि इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना बयाना देश के सांप्रदायिक माहौल को जानबूझकर बिगाड़ने वाला है।

महापौर डॉ मिश्रा ने कहा कि भारत के गृहमंत्री का यह बयान अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर देश की साख को प्रभावित करेगा व भारत  के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा चलाये जा रहे प्रोपोगंडे को  देने का काम करेगा।

यह बड़े शर्म और चिंता की बात है कि  देश का गृहमंत्री पकिस्तान की भाषा बोल रहे है।

डॉ मिश्रा ने साथ ही कहा कि हिन्दू धर्म और आतंकवाद परस्पर  विरोधी विचार है तथा आतंकवाद को धर्म से जोड़कर बयानबाजी करने वालो को इतिहास व धर्म की समझ नहीं है।

श्री शिंदे के बयान से  ऐसा लगता है कि महंगाई, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरने व विकास व राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर पूरी तरह असफल होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने जयपुर चिंतन शिविर में यह निर्णय लिया है कि अगला चुनाव साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देकर व "फूट  डालो व राज करो" की नीति पर लड़ा जायेगा। 

डॉ मिश्रा ने कहा कि संघ एक राष्ट्रवादी संगठन  है और उस पर इस प्रकार के आरोप लगाने वालो को संघ की कार्यशाला में आकर देखना चाहिए कि किस प्रकार लाखो लोग रातदिन राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगे हुए है।