22 December 2012
श्री सुशील कुमार शिंदे
माननीय गृहमंत्री
भारत सरकार
महोदय
आज जिस प्रकार दिल्ली पुलिस द्वारा रायसीना हिल पर शांतिपूर्ण विरोध जता रहे युवाओं , महिलाओं बच्चो और बुजुर्गो पर दिल्ली पुलिस द्वारा अत्याचार किया गया उसकी मैं भर्त्सना करती हूँ और आपसे इस घटना में शामिल सम्बंधित अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती हूँ।
दिल्ली में लगातार महिलायों के प्रति बढ़ते अपराधो विशेष तौर पर कुछ दिन पहले हुए दुखद एवं जघन्य अपराध के सन्दर्भ में शांतिपूर्ण विरोध कर रहे इन नागरिको पर लाठी, पानी और आंसू गैस के गोलों से हमला करने का आखिर क्या कारण हो सकता है?
इस पत्र के माध्यम से मैं आपके समक्ष निर्दोष नागरिको पर इस प्रकार से किये जा रहे पुलिसिया अत्याचार के प्रति कड़ा विरोध दर्ज करना चाहती हूँ।
क्यूंकि दिल्ली पुलिस आपके अधीन है अत: इस घटना क्रम की जिम्मेदारी लेते हुए आप तुरंत सम्बंधित पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही करे।
दिल्ली में जिस प्रकार महिलायों के प्रति असुरक्षा का माहौल बढ़ रहा है और जिस प्रकार मेरा मानना है कि इस अपराधियों को एक माह के अन्दर कठोरतम सजा सुनिश्चित करनी हो होगी अन्यथा लोगो को विशेष तौर पर महिलायों व युवतियों के लिए इस व्यवस्था पर विश्वास करना मुश्किल होगा।
आज समय आ गया है जब हम सब एक होकर समाज से इस कलंक को दूर करने के लिए एक समयबद्ध व सुनियोजित प्रयास किया जाये जिसमे सभी सम्बंधित संस्थाएं, सरकारी विभाग व जन भागीदारी हो .
इस सम्बन्ध में एक अन्य पत्र मैं आपको व दिल्ली की मुख्यमंत्री को लिखने जा रही हूँ।
आशा है, आप इस घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे
डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा
महापौर
पूर्वी दिल्ली नगर निगम
08130892272