Thursday, July 12, 2012

अधिकारियों के गले नहीं उतरा मिड-डे मील

महापौर अन्नपूर्णा मिश्रा ने किया कृष्णा नगर वार्ड का दौरा,
मिड डे मील के निरिक्षण में पाया घटिया खाना, संस्था के अधिकारियों को खिलाया बच्चो को दिया जा रहा घटिया मिड डे मील
पार्को व सडको की स्थिति भी शीघ्र सुधारने के दिए निर्देश


११ जुलाई २०१२, पूर्वी दिल्ली नगर  निगम

महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज विभिन्न वार्डो में चल रहे अपने दौरों की श्रृंखला में आज वार्ड न. २२९  कृष्णा नगर का दौरा किया.

इस अवसर पर महापौर ने आजाद नगर क्षेत्र के पार्क, कृष्णा नगर के क्षेत्र के सेंट्रल पार्क एवं हाथी पार्क का दौरा किया. आजाद नगर पार्क में जहाँ बिजली मीटर का बक्सा खस्ता हालत में था जिसमे से खले तार बहार निकले हुए थे. स्थानीय निवासियों ने इसे अपने बच्चो के लिए खतरनाक बताते हुए ठीक करवाने की प्रार्थना भी की. महापौर महोदया ने सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया.

आजाद नगर पार्क से चलकर महापौर महोदय ने कृष्णा नगर के मुख्या सेंट्रल पार्क का दौरा किया जिसमे रखरखाव का आभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा था. स्थानीय आर डब्लू ए के लोगो ने बताया की पार्क में लगा  सबमर्सिबल एवं फव्वारा पिछले तीन महीने से ख़राब पड़ा हुआ है. डॉ. मिश्रा ने दौरे में साथ चल रही निगम उपायुक्त को निर्देश दिए की पार्क के सबमर्सिबल एवं फव्वारे के साथ ही पार्क में बने पैदल पथ की मरम्मत कर शीघ्र ही ठीक किया जाये.  डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने झील स्थित हाथी पार्क का भी दौरा किया और अधिकारियों को पार्क की टूटी दीवार की मरम्मत करने व पार्क की स्थिति में तत्काल सुधार लाने के आदेश दिए.

कृष्णा नगर वार्ड के दौरे के दौरान डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने क्षेत्र में बने डलाव घरो का दौरा भी किया. सतनाम मार्ग पर स्थित डलाव के आगे गड्ढे के कारण हो रही दुर्घटनाओ की शिकायत स्थानीय निवासियों ने की. महापौर महोदया निगम के रख रखाव से सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिए की इस सड़क को शीघ्र ठीक किया जाये.

दौरे के दौरान जगह जगह सीवर के टूटे ढक्कन एवं धंसी हुई सडको को देखकर महापौर डॉ. मिश्रा ने निर्णय किया की इस सम्बन्ध में वह दिल्ली सरकार के सम्बंधित विभागों को पत्र लिखेंगी.
महापौर डॉ. मिश्रा ने इसी दौरान गीता कालोनी मेन रोड की टूटी हुई पुलिया का निरिक्षण किया तथा आर डब्लू ए को जानकारी दी की इस पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्र  होने जा रहा है. महापौर महोदया ने बताया की पुलिया के निर्माण से सम्बंधित टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

दौरे के दौरान महापुर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने अचानक अधिकारियों के साथ कृष्णा नगर ए ब्लाक स्थित नगर निगम प्राथमिक विद्यालय के निरिक्षण का निर्णय लिया और अधिकारियों के दल बल सहित विद्यालय के अन्दर बच्चो को दिए जा रहे मिड-डे मील का निरिक्षण किया. महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने पाया की खाने में दिए जा रहे पूरी छोले घटिया क्वालिटी के थे. जहाँ एक और पूरी बहुत की कड़ी और सूखी थी वही छोले में सब्जी न के बराबर थी और बच्चो को एक तरह से पूरी के साथ पानी ही दिया का रहा था.

महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने तत्काल बच्चो के लिए वैकल्पिक खाने की व्यवस्था का निर्देश दिया व मिड डे मील प्रदान कर रही संस्था के पदाधिकारियों को तत्काल  विद्यालय आने का निर्देश दिया. डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने निगम के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो को भी तत्काल विद्याला आने व कार्यवाही करने का निर्देश दिया.

निगम के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री चंद्रभान एवं मिड डे मील चला रही "स्त्री शक्ति" संस्था के अधिकारी कुछ देर बाद विद्यालय पहुच गए. डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने "स्त्री शक्ति" के अधिकारियों को मिड डे मील में दिया जा रहा खाना स्वयं खाने को कहा. संस्था के अधिकारियों ने खाना खाने की कोशिश भी की पर घटिया क्वालिटी होने के कारण खाने को नहीं खा सके.

इस अवसर पर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने कहा की " निगम  के विद्यालयों में घटिया मिड डे मील नहीं बटने दिया जायेगा, इस प्रकार खाने के नाम पर  निगम के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं चलने दिया जायेगा. इस प्रकार की लापरवाही कर रही संस्थाओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी."

डॉ. मिश्रा ने कहा की वो इस प्रकार के दौरों को जारी रखेंगी वह मिड डे मील की किचन का भी दौरा कर निरिक्षण करेंगी की वह नियमो का पालन किस तरह से किया जा रहा है.  किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

दौरे के उपरांत डॉ. मिश्रा ने अपने कार्यालय आकर निगम आयुक्त एवं स्थायी समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को  "घटिया मिड डे मील दे रही संस्था की जांच करने व जांच रिपोर्ट न आने तक मिड डे मील से संबधित किसी भी निर्णय को स्थगित करने के लिए" पत्र लिखा.

दौरे में महापौर महोदया के साथ स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती कल्पना जैन, निगम उपायुक्त अलका शर्मा व निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.