Wednesday, June 27, 2012

मेयर ने किया शिव विहार वार्ड का दौरा

मेयर ने किया शिव विहार वार्ड का दौरा
करावल नगर मैन रोड की स्थिति पर जताई नाराज़गी
स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी किया कार्यालय में तलब


23.JPG
२७ जून २०१२ , पूर्वी दिल्ली नगर निगम

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज विभिन्न वार्डो में चल रहे अपने दौरों की श्रृंखला में आज वार्ड संख्या २६५ शिव विहार वार्ड का दौरा किया.  दौरे के दौरान महापौर महोदया ने पाया की क्षेत्र में स्थित जच्चा बच्चा केंद्र में स्थिति बहुत ही ख़राब एवं असंतोषजनक है, जहा एक और केंद्र में ओक्सिजन सिलिंडर से लेकर बायलर जैसे साधारण चिकित्सीय उपकरण तक नहीं थे वही दूसरी और फटी हुयी चादरे व टूटे हुए बेड लगे हुए थे. जच्चा बच्चा केंद्र के प्रमुख बीस दिन की छुट्टी पर थे और केंद्र में किसी महिला चिकत्सक की तैनाती तक नहीं थी.

जच्चा बच्चा केंद्र के साथ ही बने टीबी क्लिनिक की स्थिति भी कुछ बेहतर नहीं पाई गई. क्लिनिक में एक्सरे मशीन ख़राब पड़ी हुयी है तथा पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. केवल दो चिकित्सक कोंट्राक्ट पर कार्यरत है जबकि दावा वितरण के लिए आवश्यक फार्मासिस्ट का पद लम्बे समय से खली पड़ा है. महापौर महोदया को बताया गया की क्लिनिक के स्टाफ को चार महीनो से सेलरी भी नहीं मिली है,

स्थिति से अवगत होने पर महापुर महोदया ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कल सुबह कार्यालय में आकर सफाई देने का आदेश दिया है.    

शिव विहार वार्ड में चल रहे प्राथमिक विद्यालय में भी महापौर ने दौरा किया व पाया की विद्यालय के भवन की स्थिति जर्जर है, दौरे के तुरंत बाद महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा  ने पत्र लिखकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से छात्रो के कही सुरक्षित स्थान पर बैठकर पढाई करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है.

दौरे के दौरान महापौर महोदया ने करावल नगर मैन रोड का भी निरिक्षण किया और पाया की सडको की स्थिति ख़राब होने के साथ साथ सड़क के नाले भी टूटे हुए है व  नालो को ठीक से कवर भी नहीं किया गया. महापौर महोदया ने शीघ्र ही करावल नगर मैन रोड की स्थिति सुधरने के निर्देश दिए है,
 

महापौर ने किया सफाई पखवाड़े की शुरुआत

महापौर ने किया सफाई पखवाड़े की शुरुआत
१५ दिन का विशेष अभियान, गोकलपुर नाले की सफाई का किया निरिक्षण

२५ जून २०१२, पूर्वी दिल्ली



पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज गौतमपुरी में सफाई अभियान पखवाड़े की शुरुआत की. उन्होंने गोकलपुर नाले के सफाई कार्य का निरिक्षण किया. मेयर के साथ में निगमायुक्त एस एस यादव एवं निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष महक सिंह भी उपस्थित थे.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में यह सफाई अभियान अगले १५ दिन तक चलेगा. इस अभियान के दौरान सभी वार्डो में निगम पार्षदों के नेतृत्व में क्षेत्र को साफ सुथरा बनाया जायेगा. प्रयास होगा की अभियान के दौरान क्षेत्र में कूड़े के ढेर से जनता को निजात मिले. स्थानीय लोगो से भी स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की गई.

गोकलपुर नाले के निरिक्षण के दौरान ज्ञात हुआ की हर साल बरसात के दौरान गौतमपुरी एवं उसके आसपास के इलाको में जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है. इसका कारण गोकलपुर नाले के निर्माण का काम धीमी गति से चलना बताया गया .  जिस पर मेयर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने क्षेत्र वासियों को आश्वाशन दिया की वह शीघ्र ही सम्बंधित अधिकारियो के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगी की गोकलपुर नाले का निर्माण कार्य में तेजी आये और नाले की  साफ सफाई ठीक तरह से सुनिश्चित हो ताकि बरसात के दौरान क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न न होने पाए.

गोकलपुर नाले में भजनपुरा, गांवडी, करतार नगर, जयप्रकाश नगर, उस्मानपुर, जगजीत नगर, अरविन्द नगर, कैथ्वाडा, गौतमपुरी, ब्रह्मपुरी सहित कई अन्य कॉलोनियों का गन्दा पानी गिरता है. इस नाले का निर्माण विगत कई वर्षो से चल रहा है, इस नाले के बनने के बाद इन सभी कॉलोनियों में जल भराव की समस्या का समाधान हो जायेगा.

मेयर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने किया कर्दम्पुरी वार्ड का दौरा

मेयर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने किया कर्दम्पुरी वार्ड का दौरा
नालो व पार्को के रखरखाव पर जताई नाराज़गी, प्राथमिक विद्यालय का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश 

२० जून २०१२, पूर्वी दिल्ली नगर निगम

100_5658.jpg



पूर्वी दिल्ली की महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज कर्दम्पुरी वार्ड का दौरा किया. विभिन्न वार्डो में चल रहे अपने दौरों की कड़ी में आज कर्दम्पुरी के नालो की सफाई व पार्को के रखरखाव का जायजा लिया . पार्को की स्थिति ठीक न पाए जाने पर डॉ. मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए की मानसून के दौरान पार्को को हरा भरा बनाने की तैयारी शुरू कर दी जाये.
मेयर ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी की वह पार्को की स्थिति में शीघ्र सुधार लाये जिससे क्षेत्रवासियों को हरा भरा वातावरण दिया जा सके.

महापौर ने क्षेत्र के नालो की सफाई का भी निरिक्षण किया. कर्दम्पुरी में स्थित  पीडब्लूडी के नाले का दौरा करने पर पाया गया की नालो की सफाई अभी तक शुरू नहीं हुयी है, तथा नालो का ज्यादातर हिस्सा गन्दगी से भरा हुआ है. मेयर ने कहा की पी डब्लू डी के नालो की सफाई के लिए विभाग पर दबाव डाला जायेगा, इस सम्बन्ध में वह दिल्ली सरकार व पी डब्लू डी के अधिकारियों को पत्र लिखेंगी.

दौरे के दौरान महापौर महोदया ने स्थानीय निवासियों से जनसंपर्क करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली. स्थानीय नागरिको ने क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय की मांग की, जिस पर मेयर ने अधिकारियों को निर्देश किये की वह तत्काल कब्रिस्तान के साथ बने पुराने शौचालय की जमीन पर प्राथमिक विद्यालय के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करे. उन्होंने कब्रिस्तान व आस पास के क्षेत्र में वृक्षारोपण के निर्देश भी दिए. डॉ. मिश्रा ने वेस्ट ज्योति नगर स्थित रामलीला मैदान के सौन्दर्यीकरण पर भी ध्यान देने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए. 

करावल नगर के नालो कि सफाई नहीं मिली ठीक

करावल नगर के नालो कि सफाई नहीं मिली ठीक
मेयर ने अधिकारियों के साथ करावल नगर क्षेत्र का दौरा किया
८ जून २०१२, पूर्वी दिल्ली नगर निगम

100_7365.jpg


पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने सभी वार्डो में चल रहे अपने दौरों की कड़ी में आज करावल नगर क्षेत्र का दौरा किया.
दौरे के दौरान डॉ. मिश्रा नालो की सफाई से संतुष्ट नहीं दिखी. उन्होंने नालो की ठीक से सफाई न होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी.

दौरे के दौरान डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने करावल नगर क्षेत्र में चल रही नगर निगम की डिस्पेंसरी का भी जायजा लिया. डिस्पेंसरी में निरिक्षण के दौरान कई आम दिनचर्या में प्रयुक्त होने वाली दवाईयाँ नहीं पाई गई. डिस्पेंसरी में पाया गया की रोज़मर्रा में काम आने वाली दवाईयाँ जैसे की पेरासेटामौल, पीसीएम, क्रोसीन एवं ब्रुफिन टेबलेट तक उपलब्ध नहीं थी. डिस्पेंसरी स्थित मलेरिया कार्यालय में चार पांच टूटी कुर्सियां ही पड़ी थी व विभागीय स्टाफ भी नदारद था.

परिसर में ही स्थित मलेरिया विभाग के कार्यालय की स्थिति भी संतोषजनक न पाए जाने पर मेयर महोदया ने नाराजगी जताते हुए तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए. डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने मलेरिया विभाग के अधिकारियों से कार्यालय के हालत पर दो दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध करने के आदेश दिए.

मेयर ने इस अवसर अधिकारियों को निर्देश किये की डिस्पेंसरी की नयी बिल्डिंग बनाए का प्रस्ताव भी तैयार किया जाये.

आज सुबह मेयर ने करावल नगर चौक से निगम अधिकारियों के साथ दौरा आरम्भ किया. दौरे के दौरान जनता से संपर्क करते हुए मेयर महोदया ने पाया की स्थानीय निवासी करावल नगर चौक पर स्थित सार्वजनिक शौचालय से नाखुश है. स्थानीय  निवासियों का कहना है  चौक में दुर्गन्ध रहती है तथा महिलाओं व छात्रों को भी इसी स्थान पर खड़े होकर बसों का इन्तजार करना पड़ता है. मेयर ने सम्बंधित अधिकारियों को शौचालय किसी अन्य स्थान पर स्थान्तरित  करने के आदेश दिए.

दौरे के दौरान ने दिल्ली सरकार के सामुदायिक भवन पर चल रहे अवैध कब्ज़े के प्रति भी मेयर महोदया ने अधिकारियों को आगाह किया

अंकुर एनक्लेव के नाले के निरिक्षण के दौरान देखा गया की नाला संकरा भी है तथा वहां पानी की निकासी भी ठीक से नहीं हो रही है. मेयर ने नाले की स्थिति में सुधार के आदेश दिए.
करावल नगर क्षेत्र में नालो की सफाई को लेकर मेयर ने नाराजगी जताई तथा क्षेत्र के सफाई निरिज्क्षक कमल सिंह को नाले की सफाई ठीक से करने के निर्देश दिए.

दौरे के दौरान स्थानीय निगम पार्षद धर्मेन्द्र भैया, निगम उपायुक्त श्री अमज़द टांक व निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. 
पर्यावरण दिवस पर महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने कॉरपोरेट्स का किया आह्वान
पत्र लिखकर पूर्वी दिल्ली को हरा भरा बनाने में सहयोग के लिए की अपील 
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ५ जून २०१२

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्वी दिल्ली कि महापौर डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने उद्योग जगत का आह्वान किया कि वो पूर्वी दिल्ली को हरा भरा बनाने के मिशन में सहयोग देकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें.

FICCI व CII के अध्यक्षों को लिखे इस पत्र में डॉ. मिश्रा ने अपील की कि सभी सामाजिक एवं आर्थिक जिम्मेदारी समझने वाले ओद्योगिक संगठनो को आगे आकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के पार्को को संजाने व सँवारने के कार्य में हाथ बटा कर एक स्वस्थ एवं खुशहाल वातावरण के निर्माण में सहयोग करना चाहिए.
  


Mayor Dr. Annapurna Mishra has invited corporates to join hands for healthier happier EDMC

 
writing a letter to FICCI and CII on the occasion of World Environment Day to adopt EDMC parks.


On the occasion of World Environment Day, as Mayor of East Delhi Municipal Corporation (EDMC)has appealed to FICCI and CII to join hands for a cleaner and greener Delhi. Through this letter she has reached out to industry leaders and organizations committed for a sustainable social and economic development to participate in mission of providing a healthier and happier environment by adopting EDMC parks under Corporate Social Responsibility (CSR).