Friday, May 25, 2012

Press Release- 25-05-12

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में पारदर्शिता हेतु लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
२५ मई २०१२, पूर्वी दिल्ली नगर निगम
आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम कि महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने नगर निगम कि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं जवाबदेही हेतु दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए.
पहले निर्णय में निगम के आयुक्त को पत्र लिखते हुए महापौर महोदया ने निर्देश दिए है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कार्यरत सभी चार्ज शीटेड अधिकारियो कि सूची उन्हें सात दिनों के भीतर सौपी जाये, साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि निगम में कार्यरत ऐसे चार्ज शीटेड अधिकारियों को पब्लिक डीलिंग के कामो से हटाया जाये.

एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने निगम के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने सरकारी मोबाइल नंबर पर आने वाली सभी फ़ोन कॉल का जवाब दे.

डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने कहा कि यह दोनों फैसले भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार निगम कि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के संकल्प का क्रियान्वयन का प्रयास है. साथ ही यह निर्णय जनहित को ध्यान में रखते हुए और आम आदमी के निगम से सम्बंधित कार्यो में आ रही दिक्कतों को दूर करने और भ्रष्टाचार पर नाके ल लगाने के उद्देश्य से लिया गया है.

डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने आम जनता से आह्वान किया कि निगम के उपरोक्त प्रयास को सार्थक बनाने में निगम का सहयोग करें.