Friday, May 25, 2012

Press Release- 25-05-12

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में पारदर्शिता हेतु लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
२५ मई २०१२, पूर्वी दिल्ली नगर निगम
आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम कि महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने नगर निगम कि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं जवाबदेही हेतु दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए.
पहले निर्णय में निगम के आयुक्त को पत्र लिखते हुए महापौर महोदया ने निर्देश दिए है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कार्यरत सभी चार्ज शीटेड अधिकारियो कि सूची उन्हें सात दिनों के भीतर सौपी जाये, साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि निगम में कार्यरत ऐसे चार्ज शीटेड अधिकारियों को पब्लिक डीलिंग के कामो से हटाया जाये.

एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने निगम के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने सरकारी मोबाइल नंबर पर आने वाली सभी फ़ोन कॉल का जवाब दे.

डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने कहा कि यह दोनों फैसले भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार निगम कि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के संकल्प का क्रियान्वयन का प्रयास है. साथ ही यह निर्णय जनहित को ध्यान में रखते हुए और आम आदमी के निगम से सम्बंधित कार्यो में आ रही दिक्कतों को दूर करने और भ्रष्टाचार पर नाके ल लगाने के उद्देश्य से लिया गया है.

डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने आम जनता से आह्वान किया कि निगम के उपरोक्त प्रयास को सार्थक बनाने में निगम का सहयोग करें.

Tuesday, May 22, 2012

Press Release- 22nd May 2012

मेयर अन्नपूर्णा मिश्रा तथा निगमायुक्त ने किया दौरा



न्यू अशोक नगर में कोताही मिलने पर दो अधिकारी निलंबित


२२ मई, पूर्वी दिल्ली


पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने २२ मई को निगमायुक्त श्री एस. एस. यादव एवं निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्ड न.. २१२ न्यू अशोक नगर का दौरा किया. दौरे के दौरान न्यू अशोक नगर मेन चौक एवं उसके आस पास क्षेत्र के दूसरे हिस्सों में जगह जगह गन्दगी के ढेर पाए गए. सफाई की व्यवस्था ख़राब पाए जाने पर क्षेत्र के सफाई अधीक्षक नरेन्द्र जैन एवं सफाई निरीक्षक चक्रेश चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए. दौरे की सूचना पहले ही निगम अधिकारियों को दे दी गयी थी ताकि स्थितियों में सुधर कर लिया जाये.



क्षेत्र में दौरे के दौरान जानकारी में आया कि पूरे वार्ड में कोई डलाव घर नहीं है. यह बताया गया कि क्षेत्र में डीडीए का भूखंड खली पड़ा है, निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि डीडीए अधिकारियों से संपर्क करते हुए भूखंड का कुछ हिस्सा डलाव घर के लिए आवंटित करा लिया जाये.



दौरे के दौरान सफाई कर्मचारियों कि हाजिरी निगमायुक्त द्वारा चेक किये जाने पर पाया गया कि पूरे वार्ड में १४७ कर्मचारियों कि तैनाती है लेकिन मौके पर केवल ३० कर्मचारी ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके. इसमें भी केवल दो कर्मचारी ही अपनी सरकारी ड्रेस में उपस्थित थे.



क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधर के लिए एक नयी ट्रेक्टर ट्राली वार्ड कि दिए जाने के आदेश दिए गए. ताकि कूड़ा नियमित रूप से उठाया जाते रहे. दौरे के दौरान यह भी सामने आया कि पूरे वार्ड में एक भी समुदाय भवन नहीं है. निगम अधिकारियों को आदेश दिए गए कि समुदाय भवन के लिए जगह तलाश कि जाये.



दौरे के दौरान स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती निक्की सिंह, निगम उपायुक्त श्रीमती अलका शर्मा तथा निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे..

Monday, May 14, 2012

Press Release- Mayor's Surprise visit to Dayanand Hospital

महापौर अन्नपूर्णा मिश्रा ने किया दयानंद हस्पताल का औचक दौरा
आयुक्त व सभी वरिष्ठ स्वास्थ्य  अधिकारी भी  थे साथ

१४ मई २०१२, पूर्वी दिल्ली नगर निगम

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज निगम क्षेत्र में पड़ने वाले सबसे बड़े दयानंद हस्पताल का औचक दौरा किया. इस दौरे में महापौर के साथ निगमायुक्त श्री एस एस यादव व निगम के स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

इस औचक दौरे की सूचना किसी भी अधिकारी को नहीं दी गयी थी. महापुर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने रविवार देर रात सभी अधिकारीयों को फ़ोन सुबह मिलने के लिए बुलाया. निगम अधिकारी जब सुबह डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा जी के घर पहुंचे तो महापौर ने सभी अधिकारोयों को साथ चलने के लिए कहा. महापौर व अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला जब शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के कार्यालय तक पहुच गया तब भी अधिकारियों व साथ चल रहे व्यक्तियों को जानकारी नहीं थी की महापौर ने दयानंद हस्पताल का दौरा करने का निर्णय लिया है.  महापौर की गाड़ी को हस्पताल के गेट के अन्दर मुड़ते देख कर ही समझ आया की आज हस्पताल का औचक दौरा किया जा रहा है.

महापौर डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने हस्पताल में जाकर सबसे पहले ओपीडी विभाग में जाकर वहां के हालत का जायजा लिया. अतिरिक्त चिकत्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र सबसे पहले ओपीडी विभाग में पहुंचे. 
महापौर के दौरे की सूचना पाकर हस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक श्री वेणुगोपाल व अन्य अधिकारीगण भी वहा पहुँच गए.  कुछ ही देर में निगमायुक्त श्री एस एस यादव की गाड़ी भी हस्पताल में दाखिल हो गयी.

महापौर व निगमायुक्त ने अधिकारोयों के साथ हस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महापौर डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने  वहा कार्य कर रहे डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ साथ इलाज करने आये मरीजों से भी बात की व उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया.  

डॉ. मिश्रा को बताया गया कि हस्पताल की लिफ्ट कई वर्षो से ख़राब है, अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि लिफ्ट को ठीक कराया जाये जिससे इलाज करने आये मरीजों को असुविधा का सामना ना करना पड़े.  महापौर डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने हस्पताल के पंजीकरण क्षेत्र में आये मरीजों व उनके सम्बन्धियों के साथ कुछ वक़्त बिताया व उनकी समस्याओं को जाने व समझने कि कोशिश की. महापौर महोदया को बताया गया कि हस्पताल में स्टाफ कि कमी है , जिसको दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने हस्पताल की सीटी स्केन मशीन व एक्स -रे मशीन की भी जानकारी ली.

इसके साथ ही महापौर व निगमायुक्त ने हस्पताल की नयी बिल्डिंग का दौरा भी किया व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की ३१ जुलाई तक नयी बिल्डिंग में कार्य अवश्य प्रारंभ हो जाने चाहिए.

महापौर डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग व हस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि हस्पताल में मरीजों कि सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाये.   साथ ही उन्होंने कहा इस प्रकार के निरीक्षण के लिए औचक दौरे हर विभाग में किये जायेंगे.   

Thursday, May 3, 2012